Saturday 4 November 2023

तुझे ज़िंदगी यूँ बिताया है मैनें-उड़ान *

 
तुझे ज़िंदगी यूँ बिताया है मैनें
कि पलकों से अंगार उठाया है मैनें

किसी से मुहब्बत किसी से अदावत
कि हर एक रिश्ता निभाया है मैनें

तेरी बेवफ़ाई बकाया है मुझ पर
गो क़र्ज़ा वफ़ा का चुकाया है मैनें

अंधेरों से मुझको शिकायत नहीं है 
उजाला नज़र में छुपाया है मैनें

 
ज़माने के ग़म हैं मेरी शायरी में 
कि क़ूज़े में दरिया उठाया है मैंने

हरिक मोड़ पर बस बदी ही खड़ी थी
बचा जितना दामन बचाया है मैंने

मैं तुम पे ये तोहमत धरूँ क्यों ख़यालअब
कि ख़ुद अपना दामन जलाया है मैंने
 
 
 

No comments:

Post a Comment

उधर तुम हो , ख़ुशी है

  उधर तुम हो , ख़ुशी है इधर बस बेबसी है   ये कैसी रौशनी है अँधेरा ढो रही है   नहीं इक पल सुकूं का ये कोई ज़िंदगी है   मुसीबत है , बुला ले ये ...