Monday 20 November 2023

देहरी पर इक दीप जला कर बैठी है-उड़ान *

 

देहरी पर इक दीप जला कर बैठी है
कोई विरहन ख़्वाब सजा कर बैठी है

सूरज की तस्वीर बना कर बैठी है
रात हमें कैसे उलझा कर बठी है
 
किस्मत उड़ने देती है कब सपनों को
पाँव की जंजीर बना कर बैठी है
 
तुलसी के विरबे को जल देकर अम्माँ 
पास में उसके दीप जलाकर बैठी है 

 
 रोते रोते हंसने लग जाती है देख


 कैसे दुःख का बोझ उठा कर बैठी है

No comments:

Post a Comment

उधर तुम हो , ख़ुशी है

  उधर तुम हो , ख़ुशी है इधर बस बेबसी है   ये कैसी रौशनी है अँधेरा ढो रही है   नहीं इक पल सुकूं का ये कोई ज़िंदगी है   मुसीबत है , बुला ले ये ...