Monday 20 November 2023

दुःख की गठरी धोते रहना उफ़ नही कहना है -दस्तक

 दुख की गठरी धोते रहना उफ़ नही कहना है 
जब तक सांस चलेगी तब तक ज़िंदा रहना है 

दुख रोटी है ,दुख चूल्हा है ,दुख ही पेट की भूख  
दुःख ओढ़ा है , दुख ही बिछाया , दुख ही पहना है 


चिंता साथ हुई है पैदा ,साथ ही जायेगी

विरहन का सिंगार है चिंता , 
चिंता  बिंदिया , चिंता काजल  चिंता  गहना है


पहना है 

इस तिनके को इस दरिया के साथ ही बहना है 

अंतिम रेखा दूर बहुत है , चलते रहना है 

No comments:

Post a Comment

उधर तुम हो , ख़ुशी है

  उधर तुम हो , ख़ुशी है इधर बस बेबसी है   ये कैसी रौशनी है अँधेरा ढो रही है   नहीं इक पल सुकूं का ये कोई ज़िंदगी है   मुसीबत है , बुला ले ये ...